धारावी की मलीशा बनीं इस लग्जरी ब्यूटी ब्रांड का चेहरा, हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट हॉफमैन की हैं खोज
Kapil Chauhan
News Editor![slum princess Maleesha Kharwa becomes the face of luxury beauty brand slum princess Maleesha Kharwa becomes the face of luxury beauty brand](https://assets.shortpedia.com/uploads/2023/05/23/1684822386.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Instagram
मुंबई के धारावी बस्ती की रहने वाली 14 वर्षीया मलीशा खारवा लग्जरी ब्यूटी ब्रांड फॉरेस्ट एसेंशियल्स के 'द युवती कलेक्शन' का चेहरा बन गई हैं। मलीशा को 2020 में मुंबई में हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट हॉफमैन ने खोजा था। मलीशा ने 'लिव योर फेयरीटेल' शॉर्ट फिल्म में भी काम किया है। मलीशा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 225,000 है। उन्होंने कई मॉडलिंग गिग्स भी किए हैं।