श्रेयस तलपड़े बोले- बॉलीवुड में काम के साथ ढिंढोरा पीटना जरूरी, जो मैंने कभी नहीं पीटा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
अभिनेता श्रेयस तलपड़े कई दफा अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। पिछले कुछ दिनों से वह फिल्म 'कर्तम भुगतम' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म रिलीज होने वाली है। आजकल श्रेयस इसी के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। हाल ही में अपनी उन्होंने अपने फिल्मी करियर और सेहत पर बात की। श्रेयस ने बताया कि बॉलीवुड में टिके रहने के लिए एक कलाकार के लिए क्या जरूरी है।