कान्स में पहुंचीं 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर, स्टाइलिश लुक से लूटी महफिल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्कण का शानदार आगाज हो चुका है। 14 से लेकर 25 मई तक चलने वाले इस कार्यक्रम में दुनियाभर के सितारे फ्रांस में एकत्रित होकर सिनेमा का जश्न मनाएंगे। इस साल शोभिता धुलिपाला और अदिति राव हैदरी रेड कार्पेट पर जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं। इनके अलावा 'शार्क टैंक इंडिया' की जज नमिता थापर कान्स में डेब्यू कर चुकी हैं। वह बीते दिन रेड कार्पेट पर अपनी दिलकश अदाएं दिखा चुकी हैं।