सीमा टपारिया ने लड़कियों की पढ़ाई-लिखाई को ठहराया तलाक का जिम्मेदार, भड़क उठे लोग
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
लोकप्रिय मैचमेकर सीमा टपारिया ने एक इंटरव्यू में सीमा ने एक तलाक पर बात करते हुए कहा कि लोग अपने अहंकार के कारण तलाक लेते हैं।उन्होंने कहा, "लोग तलाक ले रहे हैं, क्योंकि उनमें धैर्य नहीं है। वे खुद को ढालना नहीं चाहते। लड़कियां इतना पढ़-लिख लेती हैं तो वे कहती हैं कि मैं किसी की क्यों सुनूं। मैंने जिसकी जोड़ियां बनाई हैं, उनमें अभी तक किसी ने तलाक नहीं लिया है। अगर ऐसा हुआ भी तो वो इसलिए, क्योंकि उनमें अहंकार है।"