थलापति विजय की 'लियो' से सामने आई संजय दत्त की पहली झलक
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
29 जुलाई को बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता संजय दत्त अपना 64वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके चाहने वाले, उनका परिवार और फिल्म जगत के उनके साथी उन्हें लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं। शनिवार को ही उनकी फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' से उनका पहला लुक जारी किया गया था। अब उनकी एक और चर्चित फिल्म 'लियो' से उनका एक वीडियो जारी किया गया है। थलापति विजय की यह फिल्म अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में रहती है।