सलमान खान की फिल्म 'द बुल' बीच में लटकी, करण जौहर अब करेंगे स्क्रिप्ट में बदलाव
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
सलमान खान को पिछली बार फिल्म 'टाइगर 3' में देखा गया। फिल्म में सलमान के काम को सराहा गया, वहीं बॉक्स ऑफिस पर भी इसने जोरदार कमाई की। 'टाइगर 3' के पर्दे पर आने के बाद से ही सलमान की आने वाली फिल्मों को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई थी। करण जौहर के साथ उनकी फिल्म 'द बुल' भी खूब चर्चा में रही।अब खबर है कि फिल्म को थोड़ा टालने का फैसला किया गया है।