'टाइगर 3' की सफलता पर बोले सलमान खान- मुझे एक्शन हीरो होने पर बहुत गर्व है
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बॉलीवुड हंगामा संग खास बातचीत में सलमान ने कहा, "मुझे एक्शन हीरो होने पर बहुत गर्व है। मैं भाग्यशाली हूं कि लोगों ने मुझे कई फिल्मों में इस अवतार में पसंद किया है। अब मैं एक बार फिर 'टाइगर 3' के जरिए सफलता का स्वाद चख रहा है।"उन्होंने आगे कहा, "मैं उस प्यार के लिए आभारी हूं, जो दर्शकों ने मुझ पर सालों से बरसाया है। इसलिए यह सराहना मेरे लिए सफलता की हैट्रिक की तरह महसूस होती है।"