रत्ना पाठक शाह ने देर से मिली सफलता पर कहा- पहले मैं बेवकूफ थी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
रत्ना पाठक शाह के लिए यह साल बेहद अच्छा रहा। इस साल वह कई वेब सीरीज में नजर आईं और आखिर में 'धक धक' में 'मोटरसाइकिल वाली नानी' बनकर दर्शकों का दिल जीता। भले ही रत्ना ने 1983 में बड़े पर्दे पर कदम रखा था, लेकिन वह बीते 1 दशक में फिल्म जगत में मशहूर हुई हैं। अब एक बातचीत में उन्होंने देर से मिली सफलता पर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे शुरुआत में वह गंभीर नहीं थीं।