राजामौली दिखाएंगे भारतीय सिनेमा का सफरनामा, बनाएंगे फिल्म 'मेड इन इंडिया'
Shortpedia
Content Team
Image Credit: indiatoday
एसएस राजामौली किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने 'बाहुबली' जैसी पैन इंडिया फिल्म से दुनियाभर में खूब नाम कमा लिया था और 'R̥RR' के बाद तो उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इस फिल्म के बाद से ही प्रशंसक राजामौली की अगली फिल्म को लेकर कयास लगा रहे थे। अब सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए राजामोली ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर साझा कर यह घोषणा की।