राधिका मदान खुद को समझती थीं करीना, अभिनय जगत में आईं तो दूर हुई गलतफहमी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
राधिका ने बताया कि उन्हें अपने करियर के शुरुआती सालों में अपने लुक के लिए अस्वीकृति (रिजेक्शन) का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, "मुझे करियर के शुरुआती दिनों में कहा गया था कि मैं ज्यादा सुंदर नहीं हूं। मेरा जबड़ा थोड़ा टेढ़ा है।" उन्होंने आगे मुस्कुराते हुए कहा, "मैं काफी हैरान थी, क्योंकि मैं तो खुद को करीना कपूर समझ बैठी थी। शायद वे मुझमें वो करीना नहीं देख सके। एक जोहरी काे ही हीरे की परख होती है।"