प्रकाश राज ने की थी 'द कश्मीर फाइल्स' की आलोचना, विवेक अग्निहोत्री ने कहा- मिस्टर अंधकार राज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: twitter
'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर प्रकाश राज ने कहा था, 'उन्हें ऑस्कर क्या भास्कर तक नहीं मिलेगा'। जिस पर विवेक अग्निहोत्री बोले, 'एक छोटी-सी फिल्म ने अर्बन नक्सल की रातों की नींद ऐसे उड़ाई है कि उनकी एक पीढ़ी एक साल बाद भी परेशान है, दर्शकों को भौंकने वाले कुत्ता कह रहे हैं और मिस्टर अंधकार राज, मैं कैसे भास्कर प्राप्त कर सकता हूं, वो आपका है। हमेशा के लिए।'