क्या सगाई करने वाले हैं प्रभास और कृति सेनन? एक्टर की टीम ने बताया सच
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Amar Ujala
प्रभास और कृति सेनन की कथित तौर पर सगाई होने वाली है। खुद को फिल्म समीक्षक बताने वाले उमैर संधू ने ट्वीट किया कि कीर्ति सेनन और प्रभास अगले हफ्ते मालदीव में सगाई करेंगे। इसे लेकर अब प्रभास की टीम ने कहा कि दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं। सगाई की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। कृति भी ऐसी खबरों का खंडन करती रही हैं। दोनों जल्द 'आदिपुरुष' में दिखेंगे।