कान्स फिल्म फेस्टिवल में जारी हुआ शांतनु माहेश्वरी-अवनीत कौर की फिल्म 'लव इन वियतनाम' का पोस्टर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
शांतनु माहेश्वरी और अवनीत कौर की फिल्म 'लव इन वियतनाम' पिछले लंबे वक्त से चर्चा में है। वियतनाम की अभिनेत्री खा नगन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। यह फिल्म भारत और वियतनाम के सहयोग से बनी है। यह पहला मौका है, जब इन दोनों देश के मनोरंजन जगत ने एक फीचर फिल्म का निर्माण किया है। अब इस बीच कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें संस्करण में 'लव इन वियतनाम' का पहला पोस्टर जारी किया गया।