इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न: 'पठान' को पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड, कार्तिक आर्यन बने राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: informal newz
सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिल्म इन पीपुल्स चॉइस कैटेगरी रही 'कनेक्शन क्या है', स्पेशल अवॉर्ड फॉर इक्वालिटी इन सिनेमा रही 'डार्लिंग्स', फिल्म 'पठान' को पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड मिला। निर्देशन के 25 साल के लिए करण जौहर को अवॉर्ड मिला। कार्तिक आर्यन को राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार का अवॉर्ड मिला। मृणाल ठाकुर को डायवर्सिटी इन सिनेमा का अवॉर्ड मिला। जबकि भूमि पेडनेकर को डिसरप्टर पुरस्कार मिला। इसके अलावा, ओनीर को रेनबो स्टोरीज पुरस्कार मिला।