तृप्ति डिमरी के करियर में OTT का बड़ा योगदान, बोलीं- 'एनिमल' से पहले इसने दिलाई पहचान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
तृप्ति डिमरी बीते साल आई फिल्म 'एनिमल' की रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्रशंसक अभिनेत्री को 'नेशनल क्रश' कहकर बुलाने लगे तो अभिनेत्री भी इतना प्यार पाकर काफी खुश हैं। हालांकि, तृप्ति यह नहीं भूलना चाहती कि उन्होंने OTT पर शानदार फिल्में करने के बाद ही यह मुकाम हासिल किया है। उनका कहना है 'एनिमल' से पहले उन्हें OTT की बदौलत ही जनता का प्यार और ये पहचान मिली है।