इजरायल में फंसीं नुसरत भरूचा, युद्ध के बीच टीम का उनसे टूटा संपर्क
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
शनिवार को इजरायल पर फिलिस्तान के उग्रवादी संगठन हमास ने हमला कर दिया, जिसके बाद दोनों देशों के बीच युद्ध छिड़ गया है। हमास ने इजरायल की ओर करीब 5,000 रॉकेट दागे थे, जिसके बाद वहां भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। इस युद्ध पर दुनियाभर की नजर है। इस दौरान भारतीय अभिनेत्री नुसरत भरूचा भी इजरायल में थीं। उनकी टीम ने बताया है कि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है।