x

एनएचआरसी की 8वीं लघु फिल्म प्रतियोगिता: मराठी फिल्म "चिरभोग" बनी विजेता

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: republic world

मराठी फिल्म "चिरभोग" ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा आयोजित मानवाधिकारों पर आयोजित 8वीं लघु फिल्म प्रतियोगिता में 2 लाख रुपये का पहला पुरस्कार जीता। फिल्म समाज में जाति और व्यवसाय आधारित भेदभाव दिखाती है। 1.5 लाख रुपये का दूसरा पुरस्कार असमिया फिल्म "अनएब्लड" को मिला, जो विकलांग व्यक्तियों के साथ होने वाले भेदभाव को दिखाती है। स्कूलों में यौन उत्पीड़न पर आधारित तमिल फिल्म "अचम थावीर" ने तीसरा पुरस्कार जीता।