नवीन पॉलीशेट्टी आगामी तेलुगू फिल्म में अनुष्का शेट्टी के साथ आएंगे नजर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: News track live
अभिनेता नवीन पॉलीशेट्टी, जिन्होंने 'छिछोरे' और 'जाति रत्नालू' जैसी फिल्मों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से दर्शकों को प्रभावित किया, अब अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी की आगामी तेलुगु फिल्म के लिए साइन किया, जिसका शीर्षक अस्थायी रूप से 'प्रोडक्शन नंबर 14' है। फिल्म का निर्माण करने वाले प्रोडक्शन हाउस यूवी क्रिएशंस ने अभिनेता के जन्मदिन के अवसर पर यह घोषणा की। नवीन पॉलीशेट्टी ने भी अपने ट्विटर के जरिए यह घोषणा की।