मोहिना कुमारी दूसरी बार बनने जा रहीं मां, डांस कर सुनाई खुशखबरी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री मोहिना कुमारी सिंह दूसरी बार मां बनने जा रही हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर प्रशंसकों को खुशखबरी सुनाई है। सामने आए वीडियो में मोहिना 'आओगे जब तुम ओ साजना' गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं। उनका बेबी बंप भी साफ झलक रहा है। बता दें, मोहिना ने साल 2022 में पति सुयश रावत के साथ मिलकर अपने पहले बच्चे अयांश का स्वागत किया था।