स्मृति ईरानी की बेटी शेनेल की शादी, 500 साल पुराने किले में लेंगी सात फेरे
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter
राजस्थान के नागौर जिले का खींवसर फोर्ट में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी की शादी होने वाली है। 500 साल पुराने किले में अर्जुन भल्ला के साथ उनकी शादी होगी। 7, 8 और 9 फरवरी तक शादी के फंक्शन्स होंगे। खींवसर फोर्ट का निर्माण साल 1523 में हुआ था। शेनेल ईरानी एक एडवोकेट हैं। दूसरी तरफ, अर्जुन भल्ला ने लंदन से एमबीए किया है।