कोरोना के तनाव से बचने के लिए विदेशी महिला ने किया 1-2-3 गाने पर डांस, खुद माधुरी ने शेयर किया वीडियो
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
कोरोनावायरस के डर से घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे लोगों में से जर्मनी की एक महिला ने तनाव से निपटने के लिए खास तरीका निकाला। वो किचन में काम करते हुए माधुरी दीक्षित के गाने 'एक-दो-तीन' पर नाचने लगी। इसका वीडियो बनाकर उनके दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो जल्द ही वायरल हो गया। खुद माधुरी ने भी इस वीडियो को शेयर कर लिखा की उनको यह वीडियो बहुत पसंद आया|