जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउश पर करोड़ों का कर्जा, बेचा गया 'पूजा एंटरटेनमेंट' का ऑफिस
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
बॉलीवुड के सबसे पुराने प्रोडक्शन हाउस में से एक पूजा एंटरटेनमेंट का नाम बीते दिन से विवादों में है। अभिनेता और निर्माता जैकी भगनानी के पिता वाशु भगनानी द्वारा स्थापित इस प्रोडक्शन हाउस पर क्रू सदस्यों ने वेतन ना देने का आरोप लगाया था। इसकी चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि कंपनी को लेकर नई जानकारी सामने आई है। खबरों के अनुसार, वाशु ने अपना 250 करोड़ रुपये का लोन चुकाने के लिए अपना ऑफिस बेच दिया है।