कुमार सानू होटलों में गाते थे,जगजीत सिंह ने रिकॉर्ड करवाया था पहला गाना
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
संगीत जगत में 'मेलोडी किंग' कहे जाने वाले कुमार सानू के गानों की एक अलग ही दुनिया है। 90 के दशक में उनके गानों की खूब दीवानगी रही, जो उनके प्रशंसकों के बीच आज भी कायम है। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने शुरुआती दिनों और पहला गाना रिकॉर्ड करने की यादें साझा की हैं। सानू ने यह भी बताया कि कैसे उन्होंने अपने पिता के देहांत के दिन लाइव प्रस्तुति दी थी।