किशोर कुमार की बायोपिक पटरी पर लौटी, परिवारवालों से मिली मंजूरी; रणबीर भी राजी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
पिछले काफी समय से कालजयी गायक किशोर कुमार की बायोपिक को लेकर चल रहीं चर्चाएं अब एक नए मुकाम पर हैं। जब से इस बायोपिक से जुड़ीं खबरें आना शुरू हुईं, तभी से रणबीर कपूर का नाम इससे जुड़ रहा है। लंबे समय से यह बायोपिक अटकी हुई थी। अब सुनने में आ रहा है कि सबकुछ तय हो चुका है। सारे समीकरण दुरुस्त हो गए हैं और रणबीर ने भी गायक बनने के लिए कमर कस ली है।