करीना नहीं थीं 'जाने जान' के लिए सुजॉय घोष की पहली पसंद, संयोग से मिली फिल्म
Shortpedia
Content Team
Image Credit: instagram
पिंकविला से सुजॉय ने बताया कि फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए उनके मन में करीना का ख्याल नहीं आया था। उन्होंने कहा, "करीना का इस फिल्म का हिस्सा बनना एक बहुत बड़ा संयोग था। लगता है जैसे यह फिल्म उन्हीं के लिए बनी। दरअसल, जब मुझे पहली बार फिल्म के अधिकार मिले तो मैंने इसके बारे में किसी को नहीं बताया था। ठीक तभी करीना ने मुझे फोन करके बताया कि वह इस तरह की फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं।"