करण जौहर ने की 'जवान' की समीक्षा, बोले- मैं शाहरुख की प्रशंसा में सिर झुकाता हूं
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
शाहरुख खान की 'जवान' 7 सिंतबर को रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है, जिसके चलते 'जवान' पहले ही दिन से टिकट खिड़की पर शानदार कारोबार कर रही है। इस फिल्म को मशहूर हस्तियों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। अब करण जौहर ने 'जवान' की समीक्षा की है। उन्होंने किंग खान और एटली कुमार की तारीफ में कसीदे पढ़े। इसके साथ करण ने पूरी स्टार को फिल्म की सफलता की बधाई थी।