फिल्म 'कल्कि 2898 AD' की सफलता से गदगद कमल हासन, कहा- यह खुशी का क्षण है
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
सिनेमाघरों में इन दिनों अभिनेता कमल हासन की 2 फिल्में 'इंडियन 2' और 'कल्कि 2898 AD' लगी हुई हैं, जो दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही हैं। जहां 'इंडियन 2' ने महज 4 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 60 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है, वहीं 'कल्कि 2898 AD' में 'यास्किन' बनकर कमल सबका दिल जीत रहे हैं। अब कमल ने एक वीडियो साझा कर 'कल्कि 2898 AD' की सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।