जूही चावला ने दिखाई सिद्धार्थ-कियारा की शादी में मिले देसी नाश्ते की झलक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी में शामिल हुईं जूही चावला ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी में मिले राजस्थानी नाश्ते की तस्वीर शेयर की। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरा देसी ब्रेकफास्ट, अचार, दही और गुड़ को बिल्कुल भी न भूलें, जोकि कांसे की थाली, मिट्टी के बर्तन और पेपर स्ट्रॉ के साथ सर्व किया गया है। साथ ही गेंदे के फूल, भारतीय परंपरा से मुझे प्यार है"।