जाह्ववी कपूर का चेन्नई वाला घर किराए पर उपलब्ध, मिलेगा अभिनेत्री से बात करने का मौका
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दिवगंत अभिनेत्री श्रीदेवी और दिग्गज निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर की बेटी और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वह अक्सर किसी न किसी कारण चर्चा में रहती हैं। अब जाह्ववी से जुड़ी एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर प्रशंसक खुशी से झूम उठेंगे। दरअरस, जाह्ववी का चेन्नई वाला घर किराए पर उपलब्ध है। इस घर में अभिनेत्री का पूरा बचपन बीता है इसलिए यह घर जाह्ववी के लिए बेहद खास है।