x

100 महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी और धर्म संसद मामले पर बयानबाजी के चलते जावेद अख्तर ट्रोल

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: twitter

हालिया एक ट्वीट में जावेद अख्तर ने लिखा- जब से मैंने मुस्लिम महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी के खिलाफ आवाज उठाई, तभी से गोडसे का महिमामंडन करने वालों और पुलिस को नरसंहार का उपदेश देने वालों ने मेरे परदादा स्वतंत्रता सेनानी को गालियां देनी शुरू कीं, जिनकी मृत्यु 1864 में कालापानी की सजा के दौरान हुई। आप ऐसे बेवकूफों से क्या कह सकते हैं? जावेद अख्तर ने 100 महिलाओं की ऑनलाइन नीलामी और धर्म संसद मामले पर हालिया विचार रखे थे।