जसलीन मथारू के पिता को मिल रही धमकी भरी कॉल, दर्ज करवाई शिकायत
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
बिग बॉस 12 में सुर्खियां बटौर चुकीं जसलीन मथारु इन दिनों कुछ फोन कॉल्स से बेहद परेशान है। खबर के मुताबिक जसलीन मथारु के पिता को कई दिनों से धमकी भरे कॉल आ रहे थे कॉलर उनसे पैसों की डिमांड कर रहा है जिसे पूरा ना किए जाने पर कॉलर वो उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है।