रवीना टंडन के लिए आसान है स्क्रीन पर उम्र स्वीकारना, अभिनेत्री ने दर्शकों का जताया आभार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
रवीना टंडन इन दिनों OTT की दुनिया में अपनी वापसी को लेकर चर्चा बटोर रही हैं। OTT प्ले को दिए एक इंटरव्यू में रवीना ने उस संघर्ष और कड़ी मेहनत के बारे में बात की जिसने उन्हें उस मुकाम तक पहुंचाया है, जहां वह दर्शकों की प्रतिक्रिया की चिंता किए बिना स्क्रीन पर अपनी उम्र को स्वीकार कर सकती हैं। इसके साथ ही रवीना ने अपने प्रशंसकों का आभार भी जताया, जिन्होंने उन्हें प्यार दिया है।