8 साल बाद इस स्पाई थ्रिलर सीरीज से वापसी कर रहे हैं इमरान खान!
Kapil Chauhan
News Editor![](https://assets.shortpedia.com/uploads/2023/08/25/1692952123.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Amar ujala
खबर है कि इमरान खान 8 साल बाद वापसी कर रहे हैं। वह एक ओटीटी ड्रामा एक्शन सीरीज के लिए अब्बास टायरवाला के साथ फिर से जुड़ेगें। सीरीज पर काम चल रहा है। फिलहाल यह प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। अगर सब कुछ सही रहा तो सीरीज इस साल के अंत तक फ्लोर पर आ जाएगी। सीरीज में इमरान स्पाई बने हैं। सीरीज बड़े प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई जा रही है।