हुमा कुरैशी हुईं 'एनिमल' की मुरीद, बोलीं- पसंद आई रणबीर कपूर की मर्दानगी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
'एनिमल' एक ऐसी फिल्म रही जिसने बेशक बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की हो, लेकिन इसने पूरी इंडस्ट्री को दो भागों में बांट दिया है। दर्शकों सहित जहां कुछ कलाकार 'एनिमल' में दिखाई गई चीजों का पुरजोर विरोध कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे हैं जिन्हें फिल्म बहुत पसंद आई है। रणबीर कपूर की 'एनिमल' के पक्ष में आए सितारों की लिस्ट में हुमा कुरैशी का नाम भी शामिल हो गया है। अभिनेत्री ने फिल्म की जमकर तारीफ की है।