ऋतिक माउंटेन ड्यू के नए एड में बुर्ज खलीफा से नीचे बाइक चलाकर उतरे, वीडियो वायरल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Instagram
ऋतिक रोशन सॉफ्ट ड्रिंक माउंटेन ड्यू के कई एड में जांबाजी का परिचय देते नजर आए हैं। माउंटेन ड्यू 'डर के आगे जीत है' टैग के साथ हर ऐड में खतरनाक स्टंट रखते है, पर इस बार ऐड क्रिएटर्स कुछ ज्यादा ही क्रिएटिव हो गए। एड में ऋतिक दुनिया के सबसे ऊंचे टावर बुर्ज खलीफा से जमीन तक एक पतला स्लाइड पर बाइक चलाते हुए नीचे उतरते दिख रहे हैं।