'पठान' की सफलता से गदगद शाहरुख ने कुछ ऐसे फैंस को बोला शुक्रिया
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Instagram
शाहरुख खान स्टारर 'पठान' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 429.9 करोड़ रुपये कमाए। ग्लोबली फिल्म ने 832.20 रुपये करोड़ कमाए। फिल्म की बढ़ती कमाई को देखकर शाहरुख ने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए सनकिस्ड सेल्फी पोस्ट की। कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सूरज अकेला है। जलता है और फिर से चमकने के लिए अंधेरे से बाहर आता है। 'पठान' पर सूरज को चमकने देने के लिए आप सभी का धन्यवाद।'