आज है ललिता पवार की जन्मतिथि, मंथरा के किरदार से घर-घर में पहचानी गईं
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
18 अप्रैल 1916 को नासिक में जन्मीं ललिता पवार ने महज 9 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू कर दी थी। वह अपने समय की हिट अभिनेत्री थीं। लेकिन एक दौर भी ऐसा आया, जब ललिता ने फिल्मों में खलनायिका बनकर तारीफें बटोरीं। ललिता 1961 में संपूर्ण रामायण के अपने किरदार 'मंथरा' की वजह से चर्चा में रही थीं। इसके बाद वो रामानंद सागर की रामायण में भी 'मंथरा' बनीं।