'चंद्रमुखी 2' का पहला सिंगल 'स्वागतांजलि' रिलीज, फैंस को नहीं भाया कंगना का गाना
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Indian Express
तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी 2' का पहला सिंगल 'स्वागतांजलि' रिलीज हो चुका है। गाने में वह भरतनाट्यम करती दिखीं। गाने को एमएम कीरावानी ने संगीत दिया है। ट्रोलर्स ने लिखा- 'कंगना एक अच्छी एक्टर हो सकती हैं, लेकिन वह अच्छी डांसर बिल्कुल भी नहीं हैं।' हालांकि कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के पक्ष में लिखा, 'कंगना रणौत की परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं है। इसलिए वह सिनेमा की दुनिया की रानी हैं।'