'इंडियन मैचमेकिंग' के प्रद्युमन मालू पर दर्ज हुई एफआईआर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shethepeople
रियलिटी शो 'इंडियन मैचमेकिंग' के विनर प्रद्युमन मालू पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा है। इन्होंने शादी के लिए एक-दो नहीं, बल्कि 150 लड़कियों को रिजेक्ट किया था। सीमा टपरिया के शो के पहले सीजन में इन्होंने एक्टर और मॉडल आशिमा चौहान से 2022 में शादी की थी। अब एक साल बाद ही प्रद्युमन के खिलाफ पत्नी ने एफआईआर दर्ज करवाई है और डोमेस्टिक वायलेंस का आरोप भी लगाया है।