नेटफ्लिक्स की पहली पाकिस्तानी ऑरिजिनल सीरीज में दिखेंगे फवाद और माहिरा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Instagram
फवाद खान और माहिरा खान नेटफ्लिक्स की पहली पाकिस्तानी ऑरिजिनल सीरीज में दिखेंगे। ये 2013 के उर्दू नॉवेल 'जो बचे हैं संग समेट लो' का ऑफिशियल अडेप्टेशन है। सीरीज फरहत इश्तियाक द्वारा लिखी जाएगी। फवाद खान और माहिरा खान के अलावा इस सीरीज में सनम सईद, अहद रजा मीर, हमजा अली अब्बासी, बिलाल अशरफ, माया अली, इकरा अजीज, हानिया आमिर, खुशाल खान और नादिया जमील भी सपोर्टिंग रोल में होंगे।