एयरपोर्ट पर फैन ने सारा अली खान के साथ की ऐसी हरकत, चौंक गए सभी लोग, वीडियो वायरल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: instagram
विरल भयानी ने सारा अली खान का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें एक महिला पहले तो सारा से हाथ मिलाती है और उसके बाद उनके गालों को छूना चाहती है। पल भर के लिए सारा असहज हो जाती हैं। हालांकि, महिला अपनी कोशिश में नाकाम हो जाती है। ये वाकया देखकर वहां मौजूद पैपराजी भी हैरान हुए। सारा तब भी कूल दिखीं। वीडियो पर अब फैंस प्रतिक्रिया दे रहे हैं।