मशहूर गायिका शर्ली बस्सी अपने हीरे और सोने के आभूषणों की कर रही है नीलामी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
शर्ली बस्सी एक ग्लैमरस वेल्श गायिका हैं, जो अपने कुछ आभूषणों की नीलामी पेरिस में करने जा रही हैं। शर्ली के आभूषणों की नीलामी सोथबी नीलामी घर द्वारा की जा रही है। नीलामी घर के मुताबिक, संग्रह में शामिल शर्ली का हीरे का हार 2-3 लाख डॉलर यानी 2.4 से 2.8 करोड़ रुपये में बिक सकता है। इसके अतिरिक्त इनके हीरे और सोने के पार्योर की कीमत 215,188-268,982 डॉलर यानी 1.7-2.2 करोड़ के बीच होने का अनुमान है।