मशहूर कॉमेडी एक्टर सतिंदर कुमार खोसला ने दुनिया को कहा अलविदा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: twitter
मशहूर कॉमेडियन सतिंदर कुमार खोसला (Satinder Kumar Khosla) इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. 85 साल की उम्र में बीरबल के नाम से पहचाने जाने वाले एक्टर का निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक उनका निधन आज शाम 7.30 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में हुआ. बीरबल ने 1967 में मनोज कुमार की फिल्म "उपकार" से हिंदी सिनेमा की दुनिया में अपनी शुरुआत की.