एल्विश यादव ने रेस्तरां में एक युवक को मारा थप्पड़, कहा- मैं ऐसा ही हूं
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
'बिग बॉस OTT 2' के विजेता और यूट्यूबर एल्विश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रेस्तरां में उन्होंने एक युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। उन्होंने कहा, "मुझे लड़ाई करने या हाथ उठाने का शौक नहीं है। मैं अपने काम से काम रखता हूं। कोई फोटो खिंचवाने कहता है तो खींचवाता हूं, लेकिन पीछे से कोई गाली देगा या गलत बात करेगा तो मैं उसे बख्शाता नहीं।"