दिल्ली HC ने नेटफ्लिक्स, Disney समेत अन्य स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म के कंटेंट का अवैध रूप से चला रहे 40 वेबसाइटों को किया बैन
Shortpedia
Content TeamImage Credit: latestly
दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ा एक्शन लेते हुए नेटफ्लिक्स, डिज्नी, यूनिवर्सल सिटी स्टूडियो और अन्य मनोरंजन कंपनियों की सामग्री को अवैध रूप से स्ट्रीमिंग करने वाली 40 वेबसाइटों पर रोक लगा दी है. न्यायमूर्ति अमित बंसल ने इंटरनेट और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को फर्जी वेबसाइटों, उनके यूआरएल और संबंधित आईपी पतों को ब्लॉक कर आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.