दारा सिंह के अभिनेता बेटे विंदू दारा सिंह आज मना रहे 58वां जन्मदिन
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Stars unfolded
मशहूर अभिनेता और पहलवान दारा सिंह के अभिनेता बेटे विंदू दारा सिंह आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1994 में 'करण' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले विंदू ने गर्व, मैंने प्यार क्यों किया, पार्टनर, किस किस से प्यार करूं, मुझसे शादी करोगी, हाउसफुल और कमबख्त जैसी फिल्में की हैं। विंदू दारा सिंह आखिरी बार साल 2014 में आई फिल्म 'जाट जेम्स बांड' में नजर आए थे।