दलेर मेहंदी के भारत आने के खिलाफ थे दारा सिंह, गायक ने खुद किया खुलासा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दलेर मेहंदी को भारतीय संगीत जगत में अलग मुकाम हासिल है। यूं तो गायक ने पंजाबी संगीत से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन शायद ही कोई ऐसा हो, जो उनके गानों पर न झूमा हो। भारत के शीर्ष गायकों में शुमार मेहंदी, अमेरिका में कैब चलाते थे। जब वह गायकी में करियर बनाने अमेरिका से भारत आने वाले थे, तब उन्हें दारा सिंह ने सिख दंगों की वजह से यहां आने से मना किया था।