फिल्म इंडस्ट्री पर भी कोरोना का प्रभाव, कैंसिल हुए कई बड़े ईवेंट्स और फेस्टिवल्स
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
कोरोनावायरस के डर से फिल्मों के साथ ही कई ईवेंट्स और फेस्टिवल्स भी कैंसिल या पोस्टपोन कर दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जेम्स बॉन्ड सीरीज की ‘नो टाइम टू डाइ’ और डिज्नी की ‘मुलान’ जैसी कई बड़ी फिल्मों को चीन में रिलीज रोक दी गई है और स्विटजरलैंड् के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एंड फोरम ऑन ह्यूमन राइट्स थिंक सिनेमा लुसाने को भी कैंसिल कर दिया गया है।