भ्रामक विज्ञापन के जरिए गलत जानकारी देने के आरोप में अल्लू अर्जुन के खिलाफ मामला दर्ज
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Social news
अल्लू अर्जुन ने हालिया आईआईटी और एनआईटी रैंकर्स की जानकारी देते हुए श्री चैतन्य एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन्स के एक विज्ञापन को प्रमोट किया था। अब इस पर सोशल वर्कर कोठा उपेंद्र रेड्डी ने आरोप लगाया है कि यह विज्ञापन भ्रामक है और समाज को गलत जानकारी देता है। उन्होंने अंबरपेट पुलिस के पास अभिनेता के खिलाफ झूठी जानकारी देने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की भी मांग की।