कर्नाटक के धारवाड में जन्मीं और महाराष्ट्र के ब्राह्मण परिवार में पलीं-बढ़ीं बॉलीवुड की ये मशहूर अदाकारा
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: zee news
साल 1909 में आज ही लीला चिटनिस जन्मीं। वह पहली भारतीय एक्ट्रेस थीं जिन्होंने स्नातक की पढ़ाई की थी। 15 साल की उम्र में वह शादी के बंधन में बंध गई थीं। शादी ज्यादा दिन नहीं चली। 1937 की फिल्म 'जेंटलमैन डाकू' से किस्मत चमकी। 'बॉम्बे टॉकीज', 'कंगन', 'आजाद', 'बंधन' और 'झूला' जैसी फिल्में दीं। उनकी जोड़ी सबसे अधिक अशोक कुमार के साथ जमीं। उनकी 14 जुलाई 2003 को उन्होंने अमेरिका में अंतिम सांस ली।